डूंगरपुर।। जिले में में राजपूत समाज के उत्थान और क्षत्रिय महासभा के आगामी चुनावों पर चर्चा के लिए एक बैठक का आयोजन हुआ। शहर से सटे नाहरमगरा कंपा में आयोजित हुई बैठक में क्षत्रिय युवक संघ, क्षत्रिय महासभा ओर राजपूत करनी सेना से जुड़े पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ ओर समाज के वरिष्ठ लोगो ने भाग लिया। समाज के प्रतिनिधि दिग्विजयसिंह चूंडावत, शार्दूल सिंह राठौड़, रणजीतसिंह फतेहपुरा, टैंक बहादुर सिंह और रायसिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए समाज मे व्यापत कुरूतियो को समाप्त करने के साथ शैक्षणिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में योजना बनाने के बात कही। बैठक में वक्ताओं ने क्षत्रियोचित संस्कृति , सामाजिक उत्थान, एकता, सामाजिक कुरीतियों के निवारण, समसामयिक परिस्थितियों एवं अन्य विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये। बैठक के दौरान आगामी दिनों में होने वाले सामाजिक चुनावो को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।