राजभोई समाज की नई कार्यकारिणी की हुआ विस्तार, बैठक में आगामी नवरात्रि त्यौहार को लेकर हुआ विचार विमर्श
डूंगरपुर। राजभोई समाज की मासिक बैठक रविवार को समाज के नोहरे में समजाध्यश राजेश राठौड़ के अध्यक्षता में हुई आयोजित। बैठक में समाज की नई कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें नोहरा प्रभारी के रूप में विजय भोई, प्रकाश भोई,बर्तन प्रभारी भावेश भोई,अमृत लाल भोई,शंकर भोई,लोकेश भोई, रिकॉर्ड संधारण प्रभारी नीलेश भोई, सम्पूर्ण सामग्री प्रभारी राकेश भोई,कंप्यूटर ऑपरेटर नितिन भोई के पद के लिए लोगों को मनोनीत किया गया। वही बैठक में समजाध्यश राठौड़ के नेतृत्व में नव युवक मंडल का भी गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए भावेश भोई, उपाध्यक्ष किशन भोई,सचिव यश भोई,महामंत्री पुनीत भोई,सदस्य रूप के दिनेश भोई, अमित भोई,महेंद्र भोई,नीलेश भोई,अमृत भोई,संजय भोई, शुभम भोई, देवेंद्र भोई, अर्जुन भोई,संजय भोई,अंकित भोई,कपिल भोई,कमलेश भोई,राहुल भोई,कमल भोई, नरेंद्र भोई,प्रकाश भोई,सुनील भोई,धर्मेंद्र भोई,धर्मेंद्र भोई,गोविंदभोई,अभिमन्यु भोई,संजय भोई को मनोनीत किया गया। साथ ही बैठक में संरक्षण समिति का गठन कर अध्यक्ष पद के लिए भंवरलाल भोई व अन्य सदस्य मनोनीत किया गया। बैठक में आगामी त्यौहार नवरात्रि पर्व को लेकर बैठक में समाजजनों ने अपने अपने विचार रखें। बैठक में समाजजन मौजूद थे।