देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर राजस्थान युवा कांग्रेस द्वारा कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह आयोजित किया गया। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा के मुख्य आतिथ्य में जिला अस्पताल परिसर में आयोजित हुए समारोह में 50 से अधिक महिला चिकित्साकर्मियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा ने स्व. इंद्रा गांधी का देश के विकास में योगदान ओर उनके बलिदान के बारे में बताया। वही कोरोना काल में चिकित्साकर्मियों द्वारा किये गए कार्यो की सराहना करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। समारोह के बाद गणेश घोघरा ने जिला कॉंग्रेस कमेटी एवं हॉस्पिटल चौराहे पर स्व. इंद्रा गांधी तथा सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा एवं तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसमे सभी यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।