डूंगरपुर जिले में राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा की ओर से रोडवेजकर्मीयो की विभिन्न मांगो को लेकर किये जा रहे आन्दोलन के तहत आज रोडवेज बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया गया | संयुक्त मोर्चा के संयोजक मदन सिंह के नेतृत्व में सेवानिवृत व वर्तमान रोडवेज कर्मीयो ने रोडवेज बस स्टैंड पर एकत्रित होकर अपनी लंबित 11 सूत्रीय मांगो को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया | वही राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की | इस मौके पर संयुक्त मोर्चा के संयोजक मदन सिंह ने रोडवेज कर्मचारी व सेवानिवृत कर्मचारी लम्बे समय से 11 सूत्रीय मांगो को लेकर संघर्षरत है लेकिन सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है | इस मौके पर रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार से सेवानिवृत का लाभ देने, कर्मचारियों का बकाया भुगतान करने, खाली पदों पर भर्ती, नई बसों की खरीद करने और रोडवेज का राज्य सरकार में समायोजन करने की मांग की है |