राजस्थान सरकार के पूर्व स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर व डूंगरपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति के.के.गुप्ता ने आमजन से कोरोना वायरस के प्रति सावधानियां बरतने की अपील
डूंगरपुर।। राजस्थान सरकार के पूर्व स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर व डूंगरपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति के.के.गुप्ता ने आमजन से कोरोनावायरस के प्रति सावधानियां बरतने की अपील की। गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल हर एक त्योहार पर प्रतिकूल असर पड़ा है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपना और अपने परिवार का विशेष ख्याल रखें। जब हम सुरक्षित रहेंगे तभी तो हम त्योहार मना पाएंगे आज वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सब कुछ बदला हुआ है। हम जैसे पहले त्योहार मनाते थे, अब सरकार के निर्देशों के अनुसार हमें त्यौहार मनाने होंगे। गुप्ता ने आगाह करते हुए कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है, लिहाजा उन्हें इससे जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते रहना चाहिए। पर्व और उत्सवों के समय यह जरूर याद रखिएगा कि कोरोना अभी हमारे बीच से गया नहीं है। कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल भूलने नहीं हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है, लेकिन विशेषज्ञों ने महामारी की तीसरी लहर की आशंका जताई है।