फाइल फ़ोटो
डूँगरपुर।। कोरोना महामारी में चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने राज्यसभा सांसद ने की 10 लाख की घोषणा, वेंटीलेटर समेत कई उपकरण खरीदे जाएंगे
डूंगरपुर। कोरोना महामारी में चिकित्सा सेवाओ को बेहतर बनाने और जरूरी उपकरणों की खरीद के लिए राज्यसभा सांसद ने 10 लाख रुपये की घोषणा की है। इससे वेंटीलेटर ओर जीवनरक्षक उपकरण की खरीदी की जाएगी। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में डूंगरपुर जिले में 500 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। वही चिकित्सा विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की संभावना जताई गई है। तीसरी लहर में लोगो की जान को कोई खतरा नहीं रहे इसके लिए चिकित्सा सेवाओ को बेहतर बनाने के प्रयास किये जा रहे है। राज्यसभा हर्षवर्धनसिंह ने जिले में जरूरी चिकित्सा उपकरणों के लिए अपने साथी राज्यसभा सांसद केजे अल्फोंस से डिमांड की थी। इस पर राज्यसभा सांसद केजे अल्फोंस ने 10 लाख रुपये की घोषणा की है।
सांसद केजे अल्फोंस की ओर से जयपुर कलेक्टर को लिखे पत्र में वेंटीलेटर के लिए 5 लाख, बिलूनॉमिटर के लिए 2 लख 50 हजार व मल्टीपैरा मॉनिटर के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये की स्वीकृति दी है। यह चिकित्सा उपकरण डूंगरपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्फ़त खरीदे जाएंगे। इससे अस्पताल में चिकित्सा सेवाओ में सुधार होगा।
दूसरी ओर राज्यसभा हर्षवर्धनसिंह की ओर से 30 लाख रुपये का बजट ऑक्सीजन प्लांट के लिए दिया गया है। जिससे डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नगर परिषद के माध्यम से ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा है और जल्द ही इसका कार्य पूरा होने पर जिले में ऑक्सीजन की कमी भी दूर हो जाएगी।