राज्य सरकार ने जिले में सिंचाई और पानी की समस्या को दूर करने के लिए 6 एनिकट की मंजूरी
डूंगरपुर।। जिले में राज्य सरकार ने जिले में सिंचाई और पानी की समस्या को दूर करने के लिए 6 एनिकट की मंजूरी दे दी है। इसके लिए सरकार ने 36 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट भी जारी कर दिया है, जिससे भूमिगत जल स्तर में भी बढ़ोतरी होगी। सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता हेमंत पंड्या ने बताया कीराज्य सरकार ने वर्ष 2020-21 में डूंगरपुर जिले में 6 एनिकट की घोषणा की थी, जिस पर अब सरकार ने अमल करते हुए इन सभी एनिकट की मंजूरी जारी कर दी है और इसके लिए बजट भी आवंटित कर दिया है। सिंचाई विभाग की ओर से इन सभी 6 एनिकट का निर्माण करवाया जाएगा, जिसमें से 3 एनिकट बिछीवाड़ा ब्लॉक, 2 सीमलवाड़ा ब्लॉक व 1 डूंगरपुर ब्लॉक में एनिकट का निर्माण किया जाएगा। इन एनिकट के बनने से उस क्षेत्र में भूमिगत जल स्तर की बढ़ोतरी होगी। वहीं सिंचाई की सुविधा भी बढ़ेगी। किसान अपने खेतों में सिंचाई कर सकेंगे। वहीं मवेशियों के लिए पीने के पानी की समस्या का भी काफी हद तक समाधान होगा।सिंचाई विभाग के एक्सईएन हेमंत पंड्या ने बताया कि सभी 6 एनिकट के निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एनिकट के लिए सरकार की ओर से कुल 36 करोड़ 58 लाख रुपये का बजट मिला है। जल्द ही टेंडर करने के बाद इन एनिकट का नकर्माण भी शुरू करवा दिया जाएगा। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा मिलेगा।