राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद इंडिया जिला डूंगरपुर की जिला स्तरीय कार्यकारिणी गठित
डूंगरपुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद इंडिया जिला डूंगरपुर के जिलाध्यक्ष पुर्व विधायक पूँजीलाल परमार ने केंद्रीय नेतृत्व व संगठन संयोजक पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा एवम प्रदेश अध्यक्ष की अनुशंसा पर डूंगरपुर की जिला स्तरीय कार्यकारिणी गठित की जिसमे सुखदेव यादव पुनाली को संगठन महामंत्री सहित ग्यारह जिला उपाध्यक्ष व आठ महामंत्री एवम दस ब्लॉक अध्यक्षों का मनोनयन किया गया है।जिला अध्यक्ष पूँजीलाल परमार ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संगठन महामंत्री सुखदेव यादव पुनाली व जिला उपाध्यक्ष पद पर कारीलाल मीणा सालेड़ा, नाथूलाल यादव साबला,जगदीश बुनकर,राजमल रोत, मणिलाल यादव पुनाली, सोहन रोत गंधवा,लक्ष्मणलाल रोत झोथरी,लीलाराम वरहात साबली,हरिप्रकाश डिण्डोर, मुकेश अहारी भोजाता,जींवनलाल परमार नरणीया व जिला महामंत्री पद पर कुरिचन्द यादव गलियागोट, विनोद परमार कोलखण्डा,मुकेश खाट घुवेद,विमल दोण्डियार बासिया,दयाशंकर परमार दोवड़ा, नरेश बारिया मांडवा, नानालाल रोत झलाप, हीरालाल डामोर डूका एवम ब्लॉक अध्यक्ष पद पर आसपुर-रूपजी ननोमा गोट महुदी, दोवड़ा-गटूलाल रोत डोंजा, साबला-गोपीलाल डोडियार, सागवाड़ा-मगनलाल मोर,चिखली-मानशंकर रोत,सीमलवाड़ा-अरविंद डामोर,झोथरी-गौतमलाल खराड़ी,बिछीवाड़ा-गोविंद डामोर,डूंगरपुर-विश्राम घोघरा, गलियागोट-रामचंद्र डामोर को मनोनीत किया गया है।