डूंगरपुर ।। जिले में राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा की ओर से रोडवेजकर्मीयो की विभिन्न मांगो को लेकर आज रोडवेज बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया गया | सेवानिवृत रोडवेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुन्दरलाल पंचाल के नेतृत्व में सेवानिवृत व वर्तमान रोडवेज कर्मीयो ने रोडवेज बस स्टैंड पर एकत्रित होकर अपनी लंबित मांगो को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया | वही राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की | इस मौके पर सेवानिवृत रोडवेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुन्दरलाल पंचाल ने बताया की राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों को सेवानिवृत होने के बाद भी अब तक उसका लाभ नहीं मिल पाया है | इस मौके पर रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार से सेवानिवृत का लाभ देने, एकमुश्त भुगतान करने, खाली पदों पर भर्ती, नई बसों की खरीद करने और रोडवेज का राज्य सरकार में समायोजन करने की मांग की है |