डूंगरपुरll जिले के सदर थाना क्षेत्र के रोहनवाड़ा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से मवेशी चराने गई तीन छात्राये बेसुध हो गई। जबकि उनके साथ बैठी एक बुजुर्ग महिला बाल-बाल बच गई। माइंस पर काम कर रहे मजदूरों ने बेसुध छात्राओं को जिला अस्पताल पंहुचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है और तीनों की हालत ठीक बताई जा रही है।
दरअसल रोहनवाड़ा निवासी पायल अहारी, टीना अहारी, एकता अहारी व बुजुर्ग लाली निवासी गांव में बकरियां व भेड़े चराने के लिए गए थे। चारों थुअर की बाड़ की ओट में बैठे हुए थे। इस दौरान हल्की बारिश और बादलों की गर्जना हो रही थी। उस दरम्यान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से पायल, टीना व एकता तीनों बेसुध हो गई। वहीं पास ही बैठी बुजुर्ग लाली बाल-बाल बच गई।
इसके बाद लाली ने आवाज लगाई तो कुछ ही दूरी पर सॉप स्टोन माइंस पर काम कर रहे मजदूर दौड़कर वहां पंहुचे और तीनों बेसुध छात्राओं को पास ही स्कूल लेकर पंहुचे। घटना की सूचना पर पायल के पिता प्रकाश अहारी, टीना के पिता महेश अहारी व एकता के पिता रामा अहारी मौके पर पंहुचे। इसके बाद 108 एम्बुलेंस से घायल छात्राओं को डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर पंहुचे, जहां उन्हें भर्ती करवाया गया है। तीनो छात्राओं की हालत ठीक बताई जा रही है। पायल व एकता 11वी कक्षा की छात्राएं है, जबकि टीना 7वी कक्षा में पढ़ती है।