डूंगरपुर। ।21 अगस्त को बिजली निगम के लाइनमैन की बाइक चोरी के मामले का साबला थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पड़ोसी गांव के ही एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
साबला थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदातें बढ़ रही थी। 21 अगस्त की रात को साबला एवीवीएनएल में लाइनमेन शैलेन्द्र मीणा निवासी सवाई माधोपुर की बाइक चोरी की वारदात हुई थी। वारदात के बाद थानाधिकारी मनीष के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल गिरिराजसिंह, कांस्टेबल जयपालसिंह की टीम जांच में जुट गई, जिस पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे। पुलिस में मामले में आरोपी राहुल यादव निवासी पिंडावल को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की वारदात करब कबूल कर लिया है और उसके कब्जे से 2 मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर एक अन्य बाइक चोरी की वारदात करना भी कबूल कर लिया है और पूछताछ में ओर भी कई वारदाते खुलने की संभावना है।