डूंगरपुर ll जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने 14 अगस्त को शहर के सिंटेक्स के पास दो युवको से हुई लूट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है | कोतवाली थाने के सीआई दिलीपदान ने बताया की 14 अगस्त को भंडारिया फला पानिदरा निवासी शैलेश डोडा ने थाने पर आकर रिपोर्ट दी थी की 14 अगस्त को दोपहर को वह और उसका दोस्त राहुल अहमदाबाद से आकर डूंगरपुर सिंटेक्स चौराहे पर घर जाने के लिए खड़े थे इस दौरान एक बाइक पर तीन बदमाश आये और शराब के लिए पैसे मांगे , पैसे नहीं देने पर तीनो उनके साथ मारपीट की और उनके पास से एक बेग छिनकर फरार हो गए थे | बेग में कपडे व 5 हजार की नगदी थी | जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी | इस मामले में पुलिस ने 17 अगस्त को नवाडेरा निवासी जितेन्द्र डामोर को गिरफ्तार कर लिया था वही उसका साथी नवाडेरा निवासी सुनील यादव फरार चल रहा था | जिसे भी कोतवाली पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है | वही मामले में एक और फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है |