डूंगरपुर।। जिले के वागदरी में स्थित आचार्य महाप्रज्ञ नेत्र चिकित्सालय में जनसेवा मण्डल एवं जिला अंधता निवारण समिति की ओर से आज समाजसेवी स्व.मोहनलाल ठठेरा की स्मृति में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आज समापन हो गया | समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला रहे वही अध्यक्षता बीआरकेजीबी के प्रबंधक राजकुमार कंसारा ने की |
वही कार्यक्रम में आचार्य महाप्रज्ञ नेत्र चिकित्सालय व जनसेवा मण्डल के संस्थापक मूल चंद लोढा सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे | दो दिवसीय शिविर में 72 रोगियों को लाभाव्नित किया गया जिसमे से 42 रोगियों का फेको पद्धति से निशुल्क ओपरेशन भी किया गया | इधर समापन समारोह को बीआरकेजीबी के प्रबंधक राजकुमार कंसारा ने सम्बोधित किया | जिसमे उन्होंने बताया की उन्होंने अपने पिता की स्मृति में चार सालो में चार निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाए है जिसमे 554 लोगो को लाभन्वित किया गया जिसमे से 258 लोगो के निशुल्क ओपरेशन किये गए है |
इधर समारोह को कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने सम्बोधि किया | अपने संबोधन में कलेक्टर ने जनसेवा मण्डल द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की | वही भामाशाहो से आचार्य महाप्रज्ञ नेत्र चिकित्सालय के लिए सहयोग करते हुए पीड़ित मानवता की सेवा करने का आव्हान किया |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/NUMWDBp4MEs\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>