वागड़ में श्रावण के अनुष्ठान शुरू, पहले सोमवार पर शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़, भगवान शिव को प्रसन्न करने में जुटे
डूंगरपुर। वागड़ में गुजराती मान्यता के अनुसार श्रावण मास के अनुष्ठानों की शुरूआत आज सोमवार से हुई। पहले दिन सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी और भगवान शिव को अलग-अलग पूजा अर्चना के साथ रिझाने का प्रयास किया। भक्तों ने महामारी से लोगों को बचाने और अच्छी बारिश की मंगल कामना की। गुजराती मान्यता को मानने वाले डूंगरपुर-बांसवाड़ा सहित आसपास के क्षेत्र में आज सोमवार से श्रावणी उपाकर्म का आगाज हुआ।इसके साथ ही जिलेभर के शिव मंदिरों में एक महीने ही विभिन्न अनुष्ठान किये जायेंगे। आज पहला सोमवार होने के कारण शिव मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ रही। मंदिरों में हर-हर महादेव, जय शिव शंकर के जयघोष गूंजते रहे। भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, पंचामृत अभिषेक के साथ पूजन किया। इसके बाद बिल्व पत्र, फूल और अष्टगंध से भगवान को प्रसन्न करने के प्रयास किये। सुबह से भक्त भगवान शिव के दरबार में माथा टेकने पंहुचे। शहर के नया महादेव में आचार्य पंडित हरिप्रसाद दवे के सानिध्य में सावन मास के मासिक अनुष्ठान व पूजा की गई। नया महादेव मंदिर में ब्रम्ह मुहूर्त मे पंडित हरिप्रसाद देवे के आचार्यत्व में मुकेश श्रीमाल, कमलेश पंचाल, प्रशांत चौबीसा, नीलेश पंचाल, भुवनेश कलाल, हरीश मेहता समेत भक्तो ने भगवान शिव पंचायतन देव सहित स्वयम्भू भोलेनाथ का सोडशोपचार पूजन किया। इसी तरह शहर के सारणेश्वर शिवालय, धनेश्वर महादेव मंदिर, गंगेश्वर महादेव मंदिर हाउसिंग बोर्ड में भी भगवान शिव के अनुष्ठान शुरू हो गए हैं।
इन मंदिरों में भक्तो की रही सबसे ज्यादा भीड़
श्रावण मास के पहले सोमवार व अनुष्ठानों को लेकर जिले के देवसोमनाथ महादेव मंदिर, बेणेश्वर धाम, देवला महादेव मंदिर, कटकेश्वर महादेव मंदिर, गामड़ी अहाडा गंगेश्वर महादेव मंदिर, गोरेश्वर महादेव , ओड, में भक्तो की भीड़ रही। भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ एक माह के अनुष्ठान शुरू हो गए है।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/81nzGEe01Tw\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>