डूंगरपुर।। विधायक गणेश घोघरा आज डूंगरपुर जिले के माडा व लोडवाडा गाँव के दौरे पर रहे | इस दौरान उन्होंने राजकोट आगजनी में मृतको के घरो में पहुंचकर शोक संतप्त परिवार जनों को सांत्वना देते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की | इस दौरान लबाना समाज के युवाओं ने श्री लव सेना हिंदुस्तान के प्रदेश संगठन मंत्री रमेश लबाना के नेतृत्व में विधायक महोदय को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष व सीबीआई जांच की मांग रखी। इस दौरान विधायक ने लबाना समाज व परिजनों को मामले की निष्पक्ष जांच करवाने व हर संभव मदद का आश्वासन दिया | गौरतलब है की 12 अगस्त को राजकोट के एक रिजोर्ट के कमरे में आग लगने से डूंगरपुर जिले के 8 लोग झुलस गए थे जिसमे से माडा व लोडवाडा गाँव निवासी 4 लोगो की मौत हो चुकी है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/C0Ae7_CzAUA\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>