डूंगरपुर।। जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के करावाडा गाँव में एक विवाहिता को जिन्दा जला देने के मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित पीहर पक्ष आज कलेक्ट्रेट पहुंचा | जहा पीहर पक्ष ने एसपी डूंगरपुर से मुलाक़ात करते हुए परिवाद सौपा और सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग की है | पीहर पक्ष ने बताया कि धम्बोला थाना क्षेत्र के करावाड़ा गाँव में 19जुलाई को विवाहिता ससुराल में जल गई थी और बाद में उदयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। मृत्यु से पहले मृतका ने पति-ननद सहित 7 लोगो पर जला देने के बयान मजिस्ट्रेट को दिये थे। इस पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था। इधर पीहर पक्ष के लोग आज कलेक्ट्री पहुँचे और पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस जान बूझकर पति के अलावा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नही कर रही है। जबकि पीड़िता ने अपने बयानों में नाम तक लिए थे। ऐसे में धम्बोला पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। पीहर पक्ष ने एसपी को परिवाद सौपा और निष्पक्ष जांच सहित शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी।