डूंगरपुर।। जिले में विश्व आदिवासी दिवस के एक दिन पूर्व आज रोयल ग्रुप डूंगरपुर की ओर से जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | इस मौके पर रोयल ग्रुप डूंगरपुर के 11 कार्यकर्ताओ ने अपने रक्त का दान किया | इस मौके पर रॉयल ग्रुप डूंगरपुर के संरक्षक मोहन कोटेड ने बताया की रक्तदान शिविर में मयूर डिंडोर जितेंद्र रितिक श्रीमाली देवी लाल डामोर बृजेश कटारा दिनेश डामोर गोविंद अहारी गोविंद बुनकर दिनेश रोत तुषार हरीश रोत ने रक्तदान किया। साथ ही उन्होंने बताया की 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर साबला में भी ग्रुप की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा | जिसमे ग्रुप ने अधिक से अधिक लोगो से रक्तदान का आव्हान किया है | आज आयोजित हुए रक्दान शिविर में रॉयल ग्रुप डूंगरपुर के संरक्षक मोहन कोटेड, प्रवक्ता कांतिलाल तोरणिया, संयोजक शेखर, रोहित कोटेड, अनिल कोटेड, उदयपुर प्रभारी अनिल डामोर, रवि आहारी, ब्लड बैंक टीम से विभागाध्यक्ष डॉ वंदना सिंहल, डॉक्टर कौस्तुभ सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी राजेंद्र सेवक, गौरव अनिल लबाना भी मौजूद रहे |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/osmkyWxe78A\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>