डूँगरपुर।। विश्व आदिवासी दिवस पर राज्य सरकार की ओर से वर्चुअल राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया | प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे | इस दौरान डूंगरपुर जिले में भी कलेक्ट्रेट आईटी केंद्र में डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा , कलेक्टर सुरेश कुमार ओला सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि जुड़े | वर्चुअल राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत ने डूंगरपुर जिले सहित प्रदेश के कई जिलो को करोडो के विकास कार्यो की सौगात की | इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने डूंगरपुर जिले में 27 करोड़ 9 लाख 53 हजार के 26 विकास कार्यो का शिलान्यास किया | जिसमे बेणेश्वर धाम की बाउंड्री वाल निर्माण कार्य एकलव्य मोडल आवासीय स्कूल बालक सीमलवाडा कार्य का शिलान्यास किया वही इसके साथ ही माल चोकी, नौकना और चित्रकूट में एक-एक बालक आश्रम छात्रावास, 19 नवीन सोलर सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई परियोजना का शिलान्यास और 20 आंगनबाड़ी केंद्र व 21 मां-बाडी केंद्र के भवन के कार्यो का शिलान्यास किया | वही इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने 9 करोड़ 19 लाख 7 हजार लागत से 6 विकास कार्यो का उद्घाटन किया | जिसमे पारडा ईटीवार कन्या छात्रावास व आश्रम छात्रावास बालिका झोथरी के साथ चार नवीन सोलर सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई परियोजना शामिल है | वही इसके अलावा भी अन्य विकास कार्यो की सौगात डूंगरपुर जिले को दी गई है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/ZpWhOgM-27U\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>