डूंगरपुर ।। जिले के सदर थाना क्षेत्र के बाडोद गाँव में एक शिक्षक की विषाक्त पदार्थ के सेवन करने से मौत हो गई | पुलिस के अनुसार बाडोद निवासी शिक्षक अशोक कुमार ने कल शाम को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई थी | परिजनों ने शिक्षक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था इधर आज सुबह शिक्षक की उपचार के दौरान मौत हो गई | सुचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया | जहा पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया | इधर विषाक्त पदार्थ सेवन के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/NWeBbFrPNFs\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>