शाम 6 बजे बाद सडक़ों, पर डर का माहौल, स्कूलों के बाहर शराब के अवैध ठेके जिला परिषदकी साधारण सभा में हंगामा, जल जीवन मिशन के लिए गांवों के चयन में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप
डूंगरपुर। जिला परिषद डूंगरपुर की साधारण सभा की बैठक आज जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख सूर्या अहारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई | बैठक में आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा, जिला परिषद सीईओ सहित अन्य अधिकारी व जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे | बैठक में बीटीपी और भाजपा के जिला परिषद सदस्यों ने जनप्रतिनिधियों की अनदेखी और कामों की धीमी गति को लेकर अधिकारियों को घेरा। बैठक में जिला सदस्यो ने जल जीवन मिशन के लिए गांवों के चयन में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप लगाया और कहा की इससे जरूरतमंद की प्राथमिकता तय नहीं होती और अधिकारी मनमर्जी चलाते है। बैठक में जिला परिषद सदस्य रेखा रोत ने कहा कि बारिश का समय गुजर चुका है, फसले बर्बाद हो गई है और एक साल के लिए पेयजल और सिंचाई को लेकर कोई कार्ययोजना तैयार की हो तो सदन में रखे। इस पर कृषि, सिंचाई और पेयजल से जुड़े अधिकारी बगले झांकते दिखे। इधर बैठक में कांकरी डूंगरी कांड में निर्दोष लोगो की गिरफतारियां किए जाने को लेकर जिला परिषद सदस्यों व डूंगरपुर पुलिस उपाधीक्षक के बीच जमकर बवाल हुआ। इस बीच विवाद बढ़ता देख सीईओ राजोरिया ने बीच-बचाव किया और कहा कि जो उपद्रव में शामिल थे उन्हें नहीं बख्शा जाएगा और इस तरह शोर मचाने से कुछ नहीं होगा। वही बैठक में सदस्यों ने जिले में शाम 6 बजे बाद सडक़ों पर आतंक होने और स्कूलों के बाहर शराब के अवैध ठेके संचालित होने से आमजन को रही परेशानी को लेकर भी पुलिस को घेरा और पूरे सदन ने उनके सूर में सूर मिलाया। इधर बैठक में मौजूद आसपुर विधायक गोपीचंद ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के चयन और केंद्रों पर पोषाहार पहुंचाने के ठेकेदार की ओर से कालाबाजारी की शिकायत की । इस पर सीईओ ने बीडीओ स्तर पर जांच कराए जाने का आश्वासन दिया। वही बैठक में विभागवार योजनाओ व कार्यो की समीक्षा भी की गई
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/t76pgMyPO4I\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>