सरोदा| राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरोदा में कोविड-19 जागरूकता हेतु शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार के निर्देशानुसार 1 सितंबर 2021 से कक्षा 9 से 12 के लिए विद्यालय संचालन के दौरान स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं संरक्षा के लिए मानकों पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित पीटीए अध्यक्ष हेमेंद्र उपाध्याय ने सुझाया कि आगामी विद्यालय संचालन के दौरान शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को प्रथम वरीयता दी जाने की बात कही और छात्रों को कोविड-19 के प्रति सजग और जागरूक करने की बात कही। संस्था प्रधान भरत शुक्ला ने विद्यालय में भौतिक संसाधन का कोविड-19 हेतु राज्य सरकार के निर्देशानुसार बैठक व्यवस्था एवं कक्षा संचालन के बारे में अपनी रूपरेखा बताई,जबकि ग्राम पंचायत सरोदा के सरपंच पन्नालाल डोडियार ने ग्राम पंचायत की ओर से छात्रों के लिए आवश्यक मास्क उपलब्ध कराने की बात कही। बैठक में सरोदा उपसरपंच प्रवीण पण्ड्या व पूर्व पीटीए अध्यक्ष प्रेमजी पाटीदार, पूर्व उपसरपंच किशोर भट्ट और भामाशाह अमरजी भाई पाटीदार मौजूद रहे,कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के व्याख्याता लोकेश ठाकुर ने किया आभार व्याख्याता हीरालाल गुर्जर ने व्यक्त किया।