डूंगरपुर।। जिले में घर-परिवार में सुख-समृद्धि की मंगल कामना को लेकर किया जाने वाला शीतला सप्तमी का त्यौहार जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया गया। डेढ़ साल से कोरोना जैसी महामारी झेल रहे लोगो ने शीतला माता की पूजा-अर्चना कर घर-परिवार और विश्व को इस महामारी से बचाने की कामना की। वहीं लोगों ने आज गर्म खाने की बजाय एक दिन पहले का बना ठंडा खाना ही खाया और शीतला माता को रिझाने के जतन किए।
शीतला सप्तमी को लेकर आज रविवार को उत्सवी माहौल रहा। व्रत को लेकर महिलाएं पूजा का थाल लेकर शीतला माता की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की। शीतला माता को भोग लगाया और घर परिवार में सुख-समृद्धि के साथ निरोगी रहने की मंगल कामना की। वृतार्थी महिलाओं ने कोरोना महामारी से देश और पूरी दुनिया को बचाने के लिए भी प्रार्थना की। सप्तमी को लेकर आज के लोगों ने व्रत-उपवास रखे। शहर के नया महादेव मंदिर, गेपसागर की पाल विजवामाता मंदिर, फ़ौज का बड़ला शीतला माता मंदिरों में श्रद्धालु महिलाओं की भारी भीड़ जुटी। व्रत और पूज अर्चना को लेकर कई जगह कोरोना गाइड लाइन की भी पालना नहीं कि गई। वही शीतला सप्तमी के कारण लोगो ने आज ठंडा खाना ही खाना। आज घरों में चूल्हे ओर गैस नहीं जलाएं गए। इस कारण लोगों ने एक दिन पहले ही रांधन छठ के दिन शनिवार को सूखा खाना बना दिया था। रविवार को दिनभर लोगो ने वहीं ठंडा खाना खाया और माता को रिझाने के प्रयास किया।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/pz3jgnCOH1Y\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>