डूँगरपुर।। करोली के नजदीक आदिकाल के भुवनेश्वर शिवालय पर ब्रम्ह मुहूर्त में शिव भक्तों द्वारा शीतला सप्तमी के दिन प्रातः 04 बजे 13 किलोमीटर जाकर स्वयम्भू भगवान भोलेनाथ की सोढशोपचार विधि से नाना प्रकार की पूजन सामग्री एवम सुंगंधित द्रव्यों से पूजा की गई है।पूजन के बाद दूध,गंगाजल,भांग,अनार रस, गन्ने के रस से भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया।आज शिव भक्तों द्वारा भोलेनाथ का महाकाल के रूप में भव्य श्रृंगार किया।
आचार्य श्री मिनेश जोशी व सह आचार्य श्री जितेन्द्र जोशी के आचार्यवृत में जिग्नेश श्रीमाल, मयंक श्रीमाल, नितिन चेतन लाल श्रीमाल, राहुल श्रीमाल,विपुल श्रीमाल,इंदरलाल पंवार, जगदीश पटेल, पंकज कलाल द्वारा प्रतिदिन स्वयम्भू भुवनेश महादेवजी की मासीक पूजा की जाती है तथा अमावास के दिन पूर्णाहुति कर ब्राह्मणों व परिजनों को प्रसाद ग्रहण करवाया जाता है।।