श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जुआ खेलने वाले जुआरियो के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,16 जुआरियों को गिरफ्तार किया
डूंगरपुर।। जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जुआ खेलने वाले जुआरियो के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक घर के पिछवाडे में ताश के पत्तो पर जुआ खेलते 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके पास से दाव पर लगे 23 हजार 320 रुपये और बाइके जब्त कर ली है।
कोतवाली थानाधिकारी दिलीपदान ने बताया कि जन्माष्ठमी पर वसुंधरा विहार कॉलोनी में एक घर के पिछवाड़े जुआ खेलने की शिकायत मिली थी, जिस पर छापेमार कार्रवाई की गई। पुलिस को देखते ही जुआरियो में हड़कम्प मच गया और जुआरी इधर-उधर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया।
पुलिस ने जुआ खेलते 16 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सुथारवाडा निवासी ऋषभ शर्मा, विशाल शर्मा, पंकज शर्मा, कन्हैयालाल सुथार, वीरेंद्र सुथार, हसमुख सुथार, कुरीचंद सुथार, वासु सुथार, मुकेश सुथार, नवलश्याम की हवेली निवासी राजेश लोहार, हितेश, सुनील सुथार, आदर्शनगर निवासी दीपक शर्मा, माधव सिंधी, शास्त्री कॉलोनी निवासी जिग्नेश श्रीमाल, नितिन श्रीमाल को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से ताश के पत्ते, दांव पर लगाई गई 23 हजार 320 रुपये बरामद किए गए है। इसके अलावा जुआ खेलने पंहुचे जुआरियो की आधा दर्जन मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।