डूँगरपुर।। प्रथम अराध्य देव गणेश चतुर्थी के अवसर पर डूंगरपुर जिले में आज गणेश प्रतिमाओ की स्थापना के साथ ही दस दिवसीय गणेशोत्सव का आगाज हो गया है | शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर शहर से देहात तक गणेश भक्तो ने अपने घरों व मोहल्लों में पूरे विधि विधान से गणेश प्रतिमा की स्थापना की। गणेश चतुर्थी पर्व पर शहर के विभिन्न गणेश मंडलो ने इस बार पर्यावरण का भी संदेश दिया । जलाशयों व उनमे रहने वालों जीवो के संरक्षण के लिए मिट्टी व आटे से बनी गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की। वही गणेश चतुर्थी पर्व पर गणेश मंदिरों में भी गणेश भक्तो का तांता लगा रहा इस दौरान मंदिरों में गणपति बाप्पा मोरिया के जयकारे गूंज उठे। भक्तो ने भगवान गणेश के दर्शन करते हुए सुख-शान्ति और समृद्धि की कामना की। 10 दिवसीय महोत्सव के दौरान गणेश मंडलो द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यकर्मो का आयोजन भी किया जाएगा |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/SbSGV3iNy7Y\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>