डूंगरपुर ।।जिले में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने पुलिस उप निरीक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि में बदलाव करने व एक ही दिन परीक्षा की मांग की है | इसको लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने आज डूंगरपुर कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौपा है | श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नगर उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने बताया की सरकार की ओर से राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन 13, 14 और 15 सितम्बर को निर्धारित किया है | जबकि सरकार ने सामान्य वर्ग के लिए EWS के तहत आयु सीमा में छुट के प्रावधान देरी से किये गए है इस देरी से अभ्यर्थियो में अनिश्चिता का माहोल है | ऐसे में तुरंत प्रभाव से लिखित परीक्षा न्याय संगत नहीं है | ऐसे में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन देकर राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा फिलहाल स्थगित कर तिथि में बदलाव करने व परीक्षा को एक ही दिन में करवाने की मांग की।