संक्रामक बीमारियां जुकाम, खांसी बुखार के मरीजों की संख्या भी बढऩे लगी,ओपीडी में हर रोज करीब 100 रोगी
डूंगरपुर ।।जिले में मौसम में बदलाव के साथ ही संक्रामक बीमारियां जुकाम, खांसी बुखार के मरीजों की संख्या भी बढऩे लगी है। मेडिकल कॉलेज के श्री हरिदेव जोशी सामान्य अस्पताल की ओपीडी में हर रोज करीब 100 रोगी वायरल के पहुंच रहे हैं। परेशानी यह है कि जो लक्षण कोरोना संक्रमितों में दिखते हैं वहीं वायरल के रोगियों में यानी जुकाम, खांसी, बुखार, उल्टी, दस्त आदि नजर आ रहे हैं। अब इनमें कौनसा रोगी वायरल का है और कौनसा कोरोना संक्रमण का, पहचान करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में डॉक्टरों ने एंटीजन टेस्ट के साथ ही आरटीपीसीआर की संख्या बढ़ा दी है। डूंगरपुर जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ कांतिलाल मेघवाल ने बताया की अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन मौसमी बीमारियों के मरीज आ रहे हैं। इनमें जुकाम, खांसी, उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायतों वाले ज्यादा है। कोरोना संक्रमण के भी यही लक्षण होते हैं।
ऐसे में लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत है। क्योंकि त्यौहारों का समय चल रहा है, लोगों का आवागमन बढ़ रहा है। ऐसे कौन संक्रमित है और कौन नहीं, पहचान कर पाना मुश्किल है। ऐसे में उन्होंने कहा की अगर उनको या फिर उनके परिवार में किसी व्यक्ति को जुकाम, खांसी व बुखार आ रहा है तो इसे मामूली मौसमी बीमारी समझने की भूल कतई न करें, यह कोरोना संक्रमण के लक्षण हो सकते हैं। उन्होंने कहा की लोगों को चाहिए कि इस तरह की शिकायत होने पर तत्काल अस्पताल पहुंचे और कोरोना की जांच कराएं। उन्होंने बताया की ओपीडी में आने वाले मरीजों की आरटीपीसीआर और भर्ती मरीजों के एंटीजन टेस्ट कराए जा रहे हैं।