संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने जिला परिषद सभागार में अधिकारियो की बैठक लेते हुए विभागीय योजनाओं की समीक्षा की
डूँगरपुर।। उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट डूंगरपुर जिले के दौरे पर है | अपने दौरे के दूसरे दिन संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने जिला परिषद सभागार में अधिकारियो की बैठक लेते हुए विभागीय योजनाओं की समीक्षा की | बैठक में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला सहित सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे | बैठक में सम्भागीय आयुक्त भट्ट ने विभागवार योजनाओं की प्रगति व क्रियान्वयन की समीक्षा की | बैठक में गलत आंकड़े पेश करने व योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने और उदासीनता पर अधिकारियो को संभागीय आयुक्त भट्ट ने जमकर लताड़ पिलाई | जिसमे स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों द्वारा गलत आंकड़े पेश करने पर संभागीय आयुक्त भट्ट ने नाराजगी जताई और सीएमएचओ, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, अधीक्षक व पीएमओ को बैठक से बाहर निकाल दिया और कहा की जाकर अपने आंकड़े ठीक कीजिये |
वही समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ अनाथ व गरीब बच्चो व विधवा महिलाओ को नहीं मिलने के मामले में भी आयुक्त भट्ट ने नाराजगी जताई और सहायक निदेशक व समस्त बीडीओ को चार्जशीट देने के निर्देश दिए | इधर बैठक में संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने अधिकारियो को अपने-अपने विभाग की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करते हुए पात्र लोगो को योजनाओं का लाभ देने व प्रभावी मोनिटरिंग के निर्देश दिए | इधर बैठक में आयुक्त भट्ट ने प्रशासन गाँवों के संग अभियान की तैयारियो को लेकर भी चर्चा की और अभियान का प्रचार-प्रसार करते हुए अभियान के तहत लगने वाले शिविरों में अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/91UY5HKbrYw\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>