सत्याग्रह सप्ताह के तीसरे दिन जिले की विभिन्न स्कूलों में बच्चो को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित लघु नाटिकाओं की फिल्म दिखाई गई
डूंगरपुर।। जिले में गांधीजी की 150 वी जयंती वर्ष सत्याग्रह सप्ताह मनाया जा रहा है | सत्याग्रह सप्ताह के तीसरे दिन आज जिले की विभिन्न स्कूलों में बच्चो को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित लघु नाटिकाओं की फिल्म दिखाई गई | वही सोश्यल मीडिया पर इसका प्रसारण भी किया गया | गांधीजी की 150 वी जयंती वर्ष सत्याग्रह सप्ताह की नोडल अधिकारी जनसंपर्क विभाग की सहायक निदेशक छाया चोबीसा ने बताया की गांधीजी की 150 वी जयंती वर्ष के तहत 11 सितम्बर से सत्याग्रह सप्ताह शुरू किया गया है | जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है | इसी के तहत आज डूंगरपुर शहर सहित गाँवों की विभिन्न स्कूलों में प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चो को बापू के जीवन पर आधारित लघु नाटिकाओ को दिखाया गया वही कई स्कूलों में बच्चो ने उनका जीवंत मंचन भी किया | इस दौरान बच्चों के द्वारा गांधीजी के जीवन के विभिन्न पहुलुओं को बेहतरीन अभिनय कर आकर्षक ढंग से मंचन किया गया। वही उन्होंने बताया की सत्याग्रह सप्ताह के तहत कल 14 सितंबर को “ग्राम स्वराज एवं गांधीजी के सपनों का भारत” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/fF7YXlyxwhY\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>