सपना फाउंडेशन के तत्वाधान में रात 11 बजे हुआ Ab नेगेटिव रक्त का रक्तदान, ये ब्लड ग्रुप दुर्लभ माना जाता है।
डूंगरपुर। सपना फाउंडेशन वागड़ में रक्तदान करवाने वाला उभरता समूह बनता जा रहा है, आये दिन सपना फाउंडेशन से जुड़े सदस्य क्षेत्र में रक्त की कमी को रक्तदान करवाकर जिंदगी बचाने का कार्य कर रहे है । वही सपना फाउंडेशन के द्वारा दुर्लभ रक्त समूह Ab- का रक्तदान किया गया, यह ब्लड ग्रुप दुर्लभ माना जाता है। बाँसवाड़ा के MG हॉस्पिटल में Ab नेगेटिव रक्त की आपातकालिन आवश्यकता होने की सुचना, सपना फाउंडेशन फाउंडर, विश्वम्भर मेघवाल सुखवाड़ा को मिली। विश्वम्भर मेघवाल ने रक्त की आपातकालिन आवश्यकता को गंम्भीरता से लेते हुए, सपना फाउंडेशन के सभी सदस्यों को जानकारी दी । इस दौरान रक्त की आपातकालिन आवश्यकता की गम्भीरता को देखते हुए, सपना फाउंडेशन डुंगरपुर प्रभारी पीयूष पिंडावल से संपर्क किया गया। डुंगरपुर प्रभारी ने सपना फाउंडेशन के सभी रक्तवीरो से संपर्क किया। वही डूंगरपुर प्रभारी के प्रयासों से, रात 11 बजे एबी नेगेटिव ब्लड का, रक्तवीर रक्तदान करने के लिए पंहुचा। जागरूक रक्तवीर मनोज जी द्वारा, सूचना मिलने के मात्र 15 मिनट में रात्रि 11 बजे ब्लड बैंक पहुँचकर रक्तदान किया गया। आपातकालिन रक्तदान कर मनोज जी ने, किसी को जीवन देने का कार्य किया। इस अवसर पर सपना फाउंडेशन डूँगरपुर प्रभारी पीयूष पिंडावल, नरेश् पाटीदार, बबिता चौधरी उपस्थित रहे। वही सपना फाउंडेशन के फाउंडर विश्वम्भर मेघवाल सुखवाड़ा ने, Ab नेगेटिव ब्लड डोनर, मनोज जी का आभार व्यक्त किया। और सपना फाउंडेशन के डूँगरपुर प्रभारी पीयूष पिंडावल और सभी सदस्यों की सराहना की । वही विश्वम्भर मेघवाल सुखवाड़ा ने बताया कि, ब्लड बैंक से सुरेंद्र ठिकरिया का, विशेष सहयोग रहा।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/9cqn0ipeLNQ\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>