सरकार द्वारा अनदेखी करने के बाद माँ-बाड़ी केंद्र के कार्मिक लंबित मांगो को लेकर उतरे हड़ताल पर
डूंगरपुर। जिले की स्वच्छ परियोजना की ओर से संचालित माँ-बाड़ी केंद्र के कार्मिक आज मानदेय बढाने सहित अन्य लंबित मांगो को लेकर कलमबंद हड़ताल पर उतर गए। जिसके तहत माँ-बाड़ी केंद्र के कार्मिको ने जिला मुख्यालय पर स्थित स्वच्छ परियोजना के कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करते हुए, अपनी मांगो को लेकर अपनी आवाज बुलंद की।
राजस्थान माँ-बाड़ी शिक्षा सहयोगी संघ व संघर्ष समिति स्वच्छ परियोजना की ओर से मंगलवार को सभी कार्मिक अपनी लंबित मांगो को लेकर कलमबंद हड़ताल पर उतर गए। हड़ताल के तहत माँ-बाड़ी कार्मिको का अनिश्चितकालीन धरना भी जिला मुख्यालय स्थित स्वच्छ परियोजना के कार्यालय के बाहर शुरू हुआ। इस मौके पर माँ बाड़ी संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंदूलाल अहारी ने बताया की स्वच्छ परियोजना डूंगरपुर के अधीन संविदा व सेवा प्रदाता संस्था के माध्यम से 16 से 23 साल से कार्मिक अपनी सेवाए दे रहे है।
उन्होंने बताया की इन कार्मिको की मानदेय बढाने, नियमित वेतन श्रंखला का लाभ देने सहित विभिन्न मांगो को लेकर सरकार को कई बार ज्ञापन दिए गए है लेकिन सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया की सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं होने से परेशान कार्मिक अब कलमबंद हड़ताल पर उतर गए।