डूंगरपुर।। जिले की लीलवासा पंचायत के उपसरपंच व वार्ड पंचो और ग्रामीणों ने पंचायत के सरपंच,ग्राम विकास अधिकारी व सहायक सचिव पर भ्रष्टाचार व मनमानी के आरोप लगाए है | बुधवार को उपसरपंच गणेश ननोमा के नेतृत्व में वार्ड पंच व ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी व सहायक सचिव के खिलाफ प्रदर्शन किया | उपसरपंच गणेश ननोमा का कहना है की पंचायत के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी दीनबंधू मीणा व सहायक सचिव ज्योति गामोठ पंचायत में मनमर्जी चला रहे है | पंचायत में ग्रामीणों ने पीएम आवास की स्वीकृति निकालने व मनरेगा में श्रमिक लगाने सहित अन्य सभी कामो के लिए पैसो की डिमांड ग्रामीणों से की जा रही है | उन्होंने के कहा इस सम्बन्ध में विकास अधिकारी को भी शिकायत कर चुके है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई | ऐसे में उपसरपंच, वार्ड पंचो व ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए पंचायत में हुए कार्यो की जांच करवाने व ग्राम विकास अधिकारी व सहायक सचिव को हटाने की मांग की है |