डूंगरपुरll जिले के सदर थाना क्षेत्र के रोहनवाडा गाँव में सर्पदंश से एक और मौत का मामला सामने आया है | गाँव में खेलते समय एक सांप के काट लेने से एक चार वर्षीय बालिका की मौत हो गई | पुलिस के अनुसार गुजरात की टिटोली निवासी 4 वर्षीय बालिका शिवानी डूंगरपुर के रोहनवाडा गाँव में अपने मामा के घर मेहमान आई हुई थी | इस दौरान आज खेलते समय झाड़ियो में एक सांप ने उसे काट लिया | जिसके बाद उसके मामा उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहा पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया | सुचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया | इधर हादसे की सुचना पर गुजरात से बालिका के परिजनों जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे जहा पर परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया | जिस पर पुलिस ने लिखित में लेते हुए शव को परिजनों को सुपुर्द किया | गौरतलब है की आज रोहनवाडा गाँव में ही खेत पर काम करते समय एक महिला की भी सर्पदंश से मौत हुई है |