डूँगरपुर।। बांसवाड़ा-डूंगरपुर संसदीय सीट से लोकसभा सांसद कनकमल कटारा ने शुक्रवार को डूंगरपुर नगर परिषद में जनसुनवाई की। नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ और आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित की मौजूदगी में बड़ी संख्या में शहरवासी नगर परिषद पहुंचे और सांसद के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। 50 से अधिक प्राप्त शिकायतों में लोगों ने अपने वार्ड के अंदर पानी, बिजली और टूटी सड़कों संबंधित समस्याएं रखी वही जन सुनवाई के दौरान अतिक्रमण, भूमि नियमन, खाँचा भूमि आवंटन और भवन निर्माण स्वीकृति संबंधी मामले आए जिस पर सांसद कनकमल कटारा ने सभी समस्याओं और शिकायतों को नगर परिषद के संबंधित सेक्शन के अधिकारी को सुपुर्द किया। साथ ही प्राप्त परियोजनाओं की जांच कर शीघ्र समाधान करने के निर्देश भी दिए। सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि डूंगरपुर शहर में भाजपा ने लगातार सातवां बोर्ड बनाकर इतिहास रचा है और पूर्व के बोर्ड के अनुसार ही इस बोर्ड में भी शहर मैं विकास कार्य करवाए जाएंगे।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/L9TN9hHRFyw\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>