सागवाडा से बीटीपी विधायक रामप्रसाद की बेटी की कार पर हमला, 7 बदमाशों ने लट्ठ से किया वार, कार के शीशे फूटे, बेटी बाल-बाल बची
डूंगरपुर। भारतीय ट्राइबल पार्टी से सागवाडा विधायक रामप्रसाद डिंडोर की बेटी की कार पर बीती देर रात को करीब 7 से 8 हथियारबद्ध बदमाशो ने हमला कर दिया। लेकिन बेटी ने हिम्मत जुटाकर कार को भगा ले गई। हमले में कार के आगे का शीशा फूट गया है, लेकिन उनकी बेटी बाल-बाल बच गई। पुलिस अब मामले में हमलावर बदमाशो की तलाश में जुट गई है। पीड़ित महिला आशा डामोर (37 वर्ष) निवासी कोदरिया हाल सीमलवाड़ा ने बताया कि बुधवार को वह कोदरिया गांव गई थी, जहां उसके घर का काम चल रहा है। जबकि उसके पति बंशीलाल डामोर अपने ससुर विधायक रामप्रसाद डिंडोर के साथ थे। वहीं उसके दो बच्चें सीमलवाड़ा घर पर थे। कोदरिया में काम के चलते उसकी देर हो गई, जिस कारण आशा देर रात को कार लेकर अकेली सीमलवाड़ा घर जाने के लिए निकल गई। कोदरिया से करीब 5 किमी आगे जाते ही मेघ तालाब गड़ा पट्टापीठ के पास झाड़ियो मव छुपे हुए हथियारबद्ध करीब 7 से 8 बदमाश निकले, जिन्होंने उसकी कार पर लट्ठ से हमला कर दिया। इसके बाद बदमाश कार को रुकवाने का प्रयास करने लगे। लेकिन आशा ने हिम्मत जुटाकर कार को भगाते हुए आगे कुछ दुकानों के पास रोकी। जहां उसने पूरी घटना मौजूद लोगों को बताई। इसके बाद उसने अपने पति बंशीलाल डामोर को भी फोन पर पूरी घटना के बारे में बताया। सूचना पर धंबोला थान पुलिस भी मौके पर पंहुच गई और तालाब के आसपास के इलाके में छानबीन की लेकिन मौके पर कोई बदमाश नहीं मिला। हमले में आशा की वेगेनार कार के आगे का शीशा फूट गया है, लेकिन गनीमत रही कि उसे किसी तरह की कोई चोंट नहीं आई। आशा पूर्व में जिला परिषद सदस्य भी रह चुकी है। लोगो ने बताया कि रात के समय आये दिन सुनसान सड़को पर बदमाश लोग घूमते है जो अकेले वाहनधारी के साथ मारपीट कर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/6jS5yvDq3Nc\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>