डूंगरपुर || जिले में 15 अगस्त को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला मुख्यालय पर लक्ष्मण मैदान में आयोजित होगा | इधर समारोह को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बरती जा रही है | इसी कड़ी में गुरुवार को उदयपुर से आई डॉग स्क्वायड की टीम व सीआईडी की टीम डूंगरपुर ने लक्ष्मण मैदान में सुरक्षा व्यवस्थाओ का जायजा लिया | डॉग स्क्वायड की टीम के साथ आये स्निफ़र डॉग ने टीम के इशारे पर लक्षमण मैदान में वीवीआईपी की बैठक स्थान, ध्वजारोहण स्थल, परेड स्थल सहित मैदान के एक-एक कोने को सूंघते हुए जांच की | इधर इस मौके पर बीडीएस टीम इंचार्ज मुकेश नागदा, सहायक उपनिरीक्षक यमनेश , हेड कांस्टेबल भगवतसिंह, सीआईडी डूंगरपुर प्रभारी अरुण आमलिया,डीएसबी से हेड कांस्टेबल गुलाबसिंह मौजूद रहे
|<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/AJhQ0r5sZ6c\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>