डूंगरपुर ।। जिले में सेव द चिल्ड्रेन संस्था की ओर से शहर के तीजवड स्थित एक होटल में पंचायत स्तरीय सूचना प्रबंधन तंत्र पर क्षमतावर्धन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यशाला में झोथरी पंचायत समिति की सासरपुर, खरबर खुनिया, हड़मतिया, गंधवा, डोल कुंजेला, बलवनिया, चारवाड़ा एवं भिंडा ग्राम पंचायतों के सरपंच, वार्ड मेंबर एवं एलडीसी कार्मिकों ने भाग लिया | संस्थान के सहायक निदेशक हरीश चंदेरिया ने बताया कि कार्यशाला के अंतर्गत संस्थान द्वारा निर्मित सूचना प्रबंधन तंत्र सॉफ्टवेयर को साझा किया गया और पंचायतों इस तंत्र के द्वारा अपनी ग्राम पंचायत से प्रत्येक परिवार के आंकड़ों के संधारण एवं उन आंकड़ों से कंप्यूटर सिस्टम द्वारा तुरंत पात्र व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त होने की प्रक्रिया को समझाया गया और साथ ही बच्चों हेतु विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गई । इस दौरान बताया गया कि किस प्रकार से विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओ जैसे पालनहार योजना श्रमिक कार्ड से जुड़ी योजनाएं एवं पेंशन योजनाएं कमजोर एवं वंचित परिवारों को एक नियमित आय से जुड़े रखेगी और बच्चों की स्कूल में निरंतरता एवं बाल श्रम से दूरी को सुनिश्चित करेगी । इस अवसर पर संस्थान के सहायक निदेशक गजेंद्र गोहिल द्वारा पंचायत कार्मिकों एवं पंचायती राज प्रतिनिधियों को इस पंचायत स्तरीय सूचना प्रबंधन तंत्र को एक्सेस बेस्ड सॉफ्टवेयर के जरिए प्रत्येक परिवार के आंकड़ों के संधारण को प्रैक्टिकल रूप में करके दिखाया गया जिसको जिसको पंचायत सरपंच एवं कार्मिकों द्वारा सराहा गया एवं अपनी पंचायत में इस तंत्र को स्थापित करने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया |