डूंगरपुर ।। जिले के डिमिया तालाब से निकलकर एक मगरमच्छ बैक वाटर क्षेत्र में सेंदवई गांव के कुएं में जा गिरा। कुएं में पानी लेने आये ग्रामीण मगरमच्छ को देखकर डर गए। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी सरपंच ईश्वर कोटेड को दी । वही सरपंच ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। कुएं में मगरमच्छ की सूचना पर वन विभाग से वनपाल अशोक भोई, वन रक्षक धनपाल कटारा स्नेक कैचर ललित श्रीमाल मोके पर पंहुचे। कुएं में करीब 3 फ़ीट तक पानी भरा हुआ था, जिसे निकालने के लिए वन विभाग ने वाटर पंप लगाया और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद कुएं से पानी को खाली किया। इसके बाद ललित श्रीमाल के साथ वन विभाग की टीम कुएं में उतरी और मगरमच्छ को रेस्क्यू किया। वनपाल अशोक भोई ने बताया कि नर मगरमच्छ करीब 4 साल का था, जिसे रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग की टीम डिमिया तालाब पर ले गए, जहां उसे वापस तालाब में छोड़ दिया गया। वहीं मगरमच्छ के रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली।