स्वर्गीय जगदेव राम उरांव की स्मृति में छायाचित्र पुस्तक का महाराष्ट्र राज्यपाल ने किया विमोचन
मुम्बई ।। वनवासी कल्याण परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय जगदेव राम उरांव की स्मृति में छायाचित्र पुस्तक विमोचन समारोह मुंबई राजभवन में आयोजित हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी रहे वही अध्यक्षता अखिल भारतीय वनवासी कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द खराड़ी ने की ।
कार्यक्रम के शुरुवात में दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित किये गये जिसके बाद अखिल भारतीय वनवासी कल्याण परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय श्री जगदेव राम उरांव की स्मृति में छायाचित्र पुस्तक का विमोचन किया वही कार्यक्रम में उनकी स्मृति में कोरोना वॉरियर्स रामदास गवित के मरणोपरांत उनके परिवाजन को एक लाख रुपए का चेक दिया गया इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/_V5gv3GBJH4\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>