डूंगरपुर।। जिले के सदर थाना क्षेत्र के वस्सी मोड़ पर एक स्कूटर व बाइक की टक्कर हो गई | हादसे में स्कूटर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसके साथ बैठी दो महिलाए गंभीर घायल हो गई | पुलिस के अनुसार दोवडा निवासी लेसु परमार अपनी दो भाभियों अमृत परमार व सुगना परमार के साथ स्कूटर पर बैठकर वस्सी क्रियावर में भाग लेने जा रहे थे | इस दौरान वस्सी मोड़ के पास एक बाइक से उनका स्कूटर टकरा गया | हादसे में लसु परमार की मौत हो गई जबकि उसकी दोनों भाभिया घायल हो गई | वही बाइक सवार मौके से फरार हो गया | घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई | वही सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया गया जहा से गंभीर दोनों महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है | वही पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया है | इधर मृतक के परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/_ZFQTlI08Hg\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>