हॉलमार्किंग यूनिक आईडी के विरोध में,डूंगरपुर जिले में भी सर्राफा व्यापारी पूरी तरीके से हड़ताल पर
डूँगरपुर।। हॉलमार्किंग यूनिक आईडी के विरोध में ज्वैलर्स की देशव्यापी हड़ताल के आव्हान पर डूंगरपुर जिले में भी सर्राफा व्यापारी पूरी तरीके से हड़ताल पर है | डूंगरपुर शहर सहित जिलेभर के सर्राफा व्यापारियों ने हड़ताल के तहत अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे है | वही हड़ताल के तहत डूंगरपुर श्री सर्राफा संघ के बेनर तले शहर के सर्राफा व्यापारी कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए और हॉलमार्किंग यूनिक आईडी के विरोध में प्रदर्शन किया |इस मौके पर श्री सर्राफा संघ के जिला अध्यक्ष नारायण श्रीमाल ने बताया की सभी ज्वैलर्स ने हॉलमार्किंग का सहर्ष स्वागत किया था, लेकिन हॉलमार्किंग यूनिक आईडी बेहद जटिल और धीमी प्रक्रिया है, इससे पूरा ट्रेड ठप होने का अंदेशा है | उन्होंने कहा की हॉलमार्किंग यूनिक आईडी ग्राहकों के हित नहीं है वही ज्वेलर्स के व्यापारिक हितो के भी प्रतिकूल है | इसलिए इसका विरोध किया जा रहा है | इधर प्रदर्शन के बाद संघ ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौपा और ज्ञापन में हॉलमार्किंग यूनिक आईडी के आदेश वापस लेने की मांग की है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/QfDN0iqMJlk\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>