16वर्षीय छात्र का शव रस्सी से फांसी के फंदे पर लटका मिला है। कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें छात्र ने लिखा है “मैं मेरी जिंदगी से परेशान

On

डूंगरपुर ।। शहर में आदर्श नगर रोड पर एक किराये के कमरे में माँ के साथ रहकर पढ़ाई करने वाले एक 16वर्षीय छात्र का शव रस्सी से फांसी के फंदे पर लटका मिला है। कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें छात्र ने लिखा है \”मैं मेरी जिंदगी से परेशान हूं\”। छात्र की मां देवल अपने पीहर गई थी और माँ वापस घर लौटी तब तक बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। फिलहाल शव फंदे पर लटका हुआ है और उदयपुर से परिजनों के आने के बाद ही शव को फंदे से नीचे उतारा जाएगा। कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार उदयपुर जिले के बोसलाटी निवासी पारू पांडोर ओर उसका बेटा चिराग़ पांडोर (16 वर्ष) वर्ष शहर के आदर्श नगर रोड पर शनि मंदिर के पास एक किराये का कमरा लेकर रहते थे। चिराग शहर के एक निजी स्कूल में 10वी कक्षा का छात्र है। चिराग की मां पारू पंडोराज रविवार सुबह अपने पीहर देवल गांव गई हुई थी। चिराग घर पर अकेला था। उसी दरम्यान रविवार देर शाम को आसपास के लोगो ने खिड़की से देखा तो चिराग़ एक रस्सी से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसी समय चिराग की माँ पारू भी घर पर आ गई और बेटे को फंदे पर लटका देखकर फूट-फुटकर रोने लगी। इसके बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए और घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी कोतवाली थाने से हेड कॉन्स्टेबल वल्लभराम मय जाब्ता मोके पर पंहुचे ओर घटना की जानकारी ली। घर से एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें लिखा था \’मैं अपनी जिंदगी से परेशान हूं\’। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है और उसकी जांच करवाई जाएगी। वहीं घटना की सूचना बोसलाटी में चिराग के परिजनों को दे दी गई है, उनके आने के बाद ही शव को फंदे से नीचे उतारा जाएगा। वहीं कल सोमवार को शव के पोस्टमार्टम को लेकर कार्रवाई की जाएगी।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV