29वी राज्य स्तरीय सीनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, प्रदेशभर की महिला व पुरुष की 36 टीम ले रही भाग
डूंगरपुर | जिले में टेनिस बोल क्रिकेट संघ डूंगरपुर व नगरपरिषद की ओर से आज 29 वी राज्य स्तरीय सीनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज शहर के लक्ष्मण मैदान में हुआ | प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यमंत्री डॉ शंकर यादव ने किया | तीन दिवसीय महिला व पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 36 टीम भाग ले रही है | जिसमे 20 टीम पुरुषो की वही 16 टीम महिला वर्ग की है |
डूंगरपुर शहर के लक्ष्मण मैदान में 29 वी राज्य स्तरीय सीनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया | उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एससी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राज्यमंत्री डॉ शंकर यादव रहे | वही समारोह में नगरपरिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ भी शामिल हुए | टेनिस बोल क्रिकेट संघ डूंगरपुर व नगरपरिषद की ओर से आयोजित हो रही तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के 20 जिलों से 36 टीम भाग ले रही है | जिसमे 20 टीम पुरुषो की वही 16 टीम महिला वर्ग की है | राज्यमंत्री डॉ शंकर यादव व सभापति अमृतलाल कलासुआ ने बल्लेबाजी करते हुए प्रतियोगिता का आगाज किया |
वही इस मौके पर राज्यमंत्री डॉ शंकर यादव ने उद्घाटन समारोह को संबोधित भी किया | अपने संबोधन में डॉ यादव ने कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए | उन्होंने कहा कि खेल में जात-पात नही होता सिर्फ टीम होती है ऐसे में उन्होंने खिलाडियों से अच्छा खेल खेलने, अनुशासित रहने और अपने खेल के माध्यम से अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने का आव्हान किया ।
वही डॉ यादव ने कहा की राज्य सरकार खिलाड़ियों को लेकर संवेदनशील है | सरकारी नोकरी में आरक्षण सहित अनेक सुविधाए दे रही है। ग्रामीण ओलंपिक के माध्यम से हजारों खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है |