मेवात गैंग का सरगना हबीब समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो बनाकर देशभर से 1 करोड़ से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी

On

डूंगरपुर। साइबर थाना पुलिस ने मेवात गैंग के सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने अब तक देश में कई जगहों से 1 करोड़ से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी की वारदाते कबूल कर ली है। आरोपी अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल कर वारदातो को अंजाम देते थे। पुलिस आरोपियों के सहयोगियों की तलाश कर रही है। 
साइबर थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया की 20 अक्टूबर को एक पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें बताया की उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया। जिसमे लड़की का वीडियो बताकर उसके अश्लील वीडियो बना लिए और वीडियो को वायरल करने की धमकियां देने लगा। वीडियो को डिलीट करने की एवज में रुपए की मांग करने लगे। जिस पर 2 लाख 88 हजार 500 रुपए जमा करवाए। इसके बाद दिल्ली साइबर ऑफिस से विक्रम राठौड़ मुझे 1 लाख 15 हजार रुपए की अलग से मांग कर रहा है। इसके बाद ही वीडियो डिलीट करने की धमकियां दी जा रही है। इसके बाद शास्त्री कॉलोनी एसबीआई बैंक से राशि नेफ्ट की गई। पीड़ित व्यक्ति की ओर से साइबर थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। 

IMG_20221129_091036
साइबर थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया की जांच के लिए हेड कांस्टेबल नवीनचंद्र, कांतिलाल, महावीर सिंह, जोगेंद्र सिंह, हिमांशु और हेमेंद्र सिंह की टीम जुट गई। पुलिस ने अकाउंट नंबर को खंगालते हुए आरोपियों के बारे में पता लगाया। इस पर अकाउंट होल्डर अश्विन पुत्र कालूराम निवासी अमृतगंज कॉलोनी छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ का मिला। पुलिस ने मामले में मुख्य सरगना हबीब खान पुत्र हाकम खान मेव मुसलमान निवासी सेदमपुर थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर, कुलदीप पुत्र जुगलकिशोर शर्मा निवासी बसेड़ी कुंडाल थाना छोटी सादड़ी प्रतापगढ़, कुंदन पुत्र राजाराम मेघवाल निवासी मलावदा प्रतापगढ को गिरफ्तार कर लिया है।

सरकारी योजनाओं और लोन दिलाने के नाम पर खाते खुलवाते, फिर 5 हजार में गैंग को बेचते

जांच के दौरान आरोपी कुलदीप और कुंदन ने सरकारी योजनाओं में लोन का पैसा दिलाने के नाम पर अकाउंट खुलवाया था। इस अकाउंट का पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड भी ले लिए। पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी कुलदीप को हिरासत में लेकर पड़ताल की। इस पर कुलदीप ने बताया की उसके साथी कुंदन मेघवाल के साथ मिलकर छोटी सादड़ी में को लोगो के खाते सरकारी योजनाओं के पैसे आने की बात बताकर खाते खुलवा लिए। इसके बाद इन बैंक खातों को मेवात गैंग के हबीब खान व उसके साथियों को 5 - 5 हजार रुपए के एक खाते के हिसाब से जयपुर जाकर बेच देते थे।

IMG_20221129_091118

- लड़की के नाम की फर्जी आईडी से कॉल कर बनाते थे वीडियो
आरोपी हबीब ने पुलिस को बताया की वे लड़की के नाम की फर्जी आईडी बनाते थे। इसके बाद अलग अलग नंबर पर दोस्ती के लिए रिक्वेस्ट भेजते थे। इसके बाद सामने वाले व्यक्ति को वीडियो कॉल कर लड़की का फोटो लगा वीडियो दिखाकर उनके अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लेते। इसके बाद वही वीडियो उन्हें भेजकर रुपए की डिमांड करते थे। पीड़ित की ओर से रुपए जमा कराते ही उसे निकाल लेते थे। 

- 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी कबूली
 मुख्य सरगना हबीब ने पुलिस को बताया की आरोपी ने अब तक एक करोड़ से ज्यादा की ठगी की वारदाते कबूल कर ली है। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, उड़ीसा, राजस्थान समेत देश के अलग अलग हिस्सों में ये ठगी की गई है। हबीब ने ये भी बताया की अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा 29 लाख रुपए की ठगी भी कर चुके है। पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति से सबसे ज्यादा 10 लाख रुपए का लेनदेन मिला है। पुलिस अब सभी अकाउंट को खंगाल रही है ताकि किसी कितनी ठगी हुई इसका पता लगाने के प्रयास कर रही है। मुख्य सरगना हबीब बीएससी थर्ड ईयर में पढ़ाई करता है। जबकि कुलदीप और कुंदन बीए सेकंड ईयर और फाइनल ईयर में पढ़ते है। 

- साथियों की तलाश में जुटी पुलिस
एसएचओ राकेश कटारा ने बताया की मामले में आरोपी बलविंद्र सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी बड़वाल सिख सैदमपुर जिला अलवर, मजलिस पुत्र सामिन खानमेव मुसलमान निवासी सहानका थाना सीकरी जिला भरतपुर, तोहिद खान पुत्र हाकिमदिन खान मेव मुसलमान निवासी नुरखान का बांस चोरोटी पहाड़ थाना एमआईए अलवर का नाम सामने आया है। पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV