आंगनवाड़ी और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनीयो ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया
डूंगरपुर । जिले में आंगनवाड़ी और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी और ग्राम साथिनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिला आंगनवाड़ी महिला कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी जैन के नेतृत्व में एकत्रित हुई महिला कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला अध्यक्ष लक्ष्मी जैन ने बताया कि आंगनवाड़ी और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी और ग्राम साथिन अन्य विभागों के कार्मिकों की तरह वर्षों राज कार्य कर रही है लेकिन उन्हें अभी तक राज्य कर्मी का दर्जा नहीं मिला है। वही उनकी मेहनत अनुसार उन्हें पर्याप्त मानदेय भी नहीं मिल रहा है।
जिला अध्यक्ष लक्ष्मी जैन ने बताया कि संगठन के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिका और ग्राम साथिन को राज्य कर्मचारी घोषित करने और घोषणा नहीं होने तक इनका मानदेय बढ़ाकर 21 हजार रुपये की करने की मांग सरकार से की गई है। वही सेवानिवृत्ति पर ग्रेच्युटी के रूप में 5 लाख रुपये एकमुश्त भुगतान और 5 हजार रुपये मासिक पेंशन देने की भी मांग की गई है।