आसपुर। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालविया पहली बार आज डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे। अपने दौरे के दौरान मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालविया आसपुर व साबला पहुंचे जहा पर कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंत्री मालविया का स्वागत किया। वही इस दौरान मंत्री मालविया साबला स्थित हरी मंदिर पहुंचे जहा पर मंत्री मालविया ने हरी मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना की वही बेणेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महंत अच्युतानंद महाराज का आशीर्वाद लिया। वही इस मौके पर मंत्री मालविया ने मंदिर सभागार में लोगो को संबोधित किया।
अपने संबोधन में मंत्री मालविया ने कहा की पहली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर संभाग से सिंचाई मंत्री बनाया है। उन्होंने कहा की वे वागड़ के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा की माही, सोम व जाखम का पानी बहकर व्यर्थ हो जाता है लेकिन वे उस पानी को रोकने के लिए प्रयास करेंगे। उन्होने कहा इस पानी को रोकने के लिए जहा बाँध, तालाब व एनिकट बनाने की आवश्यकता होगी वे बनवायेंगे और यहाँ की जनता को राहत प्रदान करेंगे। वही अपने संबोधन में मंत्री मालविया ने बेणेश्वर धाम में बनने वाले हाईब्रीज का कार्य जल्द ही शुरू करने व पुल बनने के बाद बेणेश्वर धाम की प्राकृतिक सुंदरता को ओर निखारने के लिए पहले से मौजूद एनीकट की ऊंचाई बढ़ाने की बात कही। इस दरम्यान दिनेश खोड़निया, ताराचंद भगोरा सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।