राउप्रा विद्यालय भटवाडा मे सोशल मीडिया के माध्यम से तैयार किये भामाशाहो ने कक्षा 6-8 के बच्चों के लिये टेबल सेट किया भेट
आसपुर । आजकल इन्टरनेट पर कई सोशल मीडिया काम कर रही है जिसमे लोग उन सोशल मीडिया के माध्यम से कई प्रकार के गलत व सही काम करते रहते और कुछ लोग सोशल मीडिया को सिर्फ मनोरंजन के लिए उपयोग में लाते है। लेकिन डूंगरपुर जिले आसपुर उपखंड की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भटवाडा के स्टाफ ने सोशल मीडिया का उपयोग कर बच्चो के उज्ज्वल अध्ययन के लिए टेबल हेतू कई भामाशाह तैयार कर लिए। आसपुर उपखंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भटवाडा में जहा शिक्षको द्वारा सोशल मीडिया के द्वारा तैयार किये भामाशाहो के सहयोग से विद्यालय मे कक्षा 6-8 के बच्चों के लिये टेबल सेट भेट किये। संस्था प्रधान ओमप्रकाश चौबीसा ने बताया की गणित विषय के अध्यापक करण सिंह सिसोदीया सहित स्टाफ ने सोशल मीडिया के ग्रुपों से भामाशाह को तैयार किया गया है। कार्यक्रम मे smc के सदस्य गजराज सिंह, तेज सिंह,रणजीत सिंह, भगवत सिंह, युवराज सिंह उपस्थित रहे इस दौरान संस्थाप्रधान ओमप्रकाश चौबीसा ने भामाशाहो का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी आशीष चोबीसा गोठडा ने दी।