चैत्र प्रतिपदा नव वर्ष पर आसपुर में होगा भव्य आयोजन, वाहनों व डीजे के साथ निकलेंगी रैली
विहिप बजरंग दल व किंग सेना के तत्वाधान में होगा भव्य आयोजन
जयेश भावसार @ आसपुर। आगामी 22 मार्च को हिंदू नववर्ष को भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर सोमवार साय गायत्री शक्ति पीठ परिसर में आसपुर,गोल,खेड़ा तथा खोती गांव के युवाओं की विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में बैठक का अयोजन हुआ| बैठक वाहन रैली निकले जाने सहित कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई| जिसमे गोल परशुराम चौक खेल मैदान से वाहनों के साथ रैली के रूप में शुरू कर गोल गांव,आसपुर बाजार खेड़ा गांव से होते हुए महाराणा प्रताप खेल मैदान आसपुर में समापन किया जाएगा| जल,अल्पाहार की व्यवस्थाओं तथा मार्ग निर्देशन के लिए युवाओं में प्रमुखो का चयन किया गया| रेली में फूल मालाओं से सजी खुली जीप के साथ प्रभु राम की तस्वीर को लगाया जाएगा साथ ही बुलेट वाहन के बाद अन्य दुपहिया वाहनों के साथ एक कतार में रैली के रूप में आगे ले जायेगा|
वही किंग सेना तहसील अध्यक्ष हनुमान सिंह के द्वारा डीजे का प्रबंध किया जा रहा है| अल्पाहार की व्यवस्था सचिव हिम्मतसिंह अमृतिया तथा चाय पानी की व्यवस्था रमेश जडिया की तरफ से की जाएगी| सम्पूर्ण मार्ग में झंडियों की व्यवस्था बजरंग आसपुर अध्यक्ष राजेंद्रसिंह अमृतिया, राजेश नगरवाल,विनोद वैष्णव के द्वारा की जाएगी| वही कार्यक्रम में वाहन सजावट व अन्य व्यवस्था चंद्रप्रकाश मेहता गोल के द्वारा की जाएगी| सभी व्यवस्थाओं तथा मार्ग दर्शन के लिए मगन जी सोनी, आरबीसिंह टोकवासा,जगदीश मेहता,सुरेश गर्ग तथा किशन सिंह रायकी के द्वारा किया जाना तय किया गया| इस अवसर पर प्रकाश मीणा, निलेश सेवक,दीपक सेवक,पुष्पेंद्र सिंह,नरेंद्र सिंह,शैतान सिंह,वीरेंद्र सिंह,विकास पंचाल,भावेश मेहता,सिद्धू गोल, विनोद सुथार,चुन्नीलाल सुथार,ललित तेली सहित कई हिंदू युवागण मौजूद रहे|वही बैठक समापन के उपरांत रामोत्साव शोभायात्रा आयोजन के पोस्टर का विमोचन कर अधिक से अधिक संख्या में 30 मार्च को डुंगरपुर पहुंचने का आह्वान किया| वही बैठक समापन के उपरांत रामोत्सव शोभायात्रा आयोजन के पोस्टर का विमोचन कर अधिक से अधिक संख्या में 30 मार्च को डुंगरपुर पहुंचने का आह्वान किया|