आसपुर पुलिस को मिली बडी सफलता अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश , 20 से अधिक वारदातो का खुलासा
दो आरोपी गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी
आसपुर। जिले में वाहन चोरी के मामले में आसपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है वही अन्य की तलाश जारी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अलग अलग जगहों से 20 से अधिक वारदात कबूल की है। थानाधिकारी सवाईसिंह ने बताया कि आसपुर कस्बे में 8 अक्टूम्बर को शैषाराम पिता सोहनलाल परिहार निवासी नेहडा बेरा बिजुडीया ने बोलेरो केम्पर गाड़ी व प्रार्थी इस्तियाक मोहम्मद पिता सत्तार खां निवासी गोल पुलिस ने पिक अप चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चोरी हुए वाहन को लेकर एक टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश की। गुरुवार को मुखबीर तंत्र से सूचना पर पुलिस थाना पहाडा जिला उदयपुर के थाना क्षेत्र से राजेन्द्र उर्फ राजु उर्फ राजीया पिता विरेन्द्र अहारी उम्र 22 वर्ष निवासी बिलख फला,रणजीत पिता विजयपाल खराडी मीणा उम्र 27 वर्ष निवासी चणावदा फला अभियुक्तगण को डिटेन कर पुलिस थाना आसपुर लाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से गहनता से पूछताछ की तो अभियुक्तगण ने थाना हाजा प्रकरणो के मशरूका वाहन बोलेरो केम्पर व पिक अप को चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर हर दोनो अभियुक्तो गिरफ्तार किया गया। शेष साथी अभियुक्तगणो के बारे मे अनुसंधान जारी है। अभियुक्तगण से चोरी गये वाहनो के बरामदगी के प्रयास जारी है।
आरोपियों ने यह वारदाते कबूली
1.पुलिस थाना आसपुर के कस्बा आसपुर एक बोलेरो केम्पर चोरी करना,
2.पुलिस थाना आसपुर के कस्बा गोल से एक पिकअप चोरी करना,
3.पुलिस थाना बिछीवाडा के कस्बा बिछीवाडा से एक पिकअप चोरी करना,
4.पुलिस थाना बिछीवाडा के चुण्डावाडा से एक एक पिकअप चोरी करना,
5.पुलिस थाना बिछीवाडा के शिशोद गांव से एक मोटरसाईकल चोरी करना,
6.पुलिस थाना साबला के कस्बा साबला से एक बोलेरो केम्पर चोरी करना,
7.पुलिस थाना सराडा जिला उदयपुर के केजड गांव से एक बोलेरो केम्पर चोरी करना ,
8.पुलिस थाना गोवर्धनविलास जिला उदयपुर से एक के.टी.एम. मोटरसाईकल चोरी करना,
9. पुलिस थाना गोवर्धनविलास जिला उदयपुर से एक स्पेलेण्डर मोटरसाईकल चोरी करना,
10 पुलिस थाना गोवर्धनविलास जिला उदयपुर से एक सी.डी. डीलक्स मोटरसाईकल चोरी करना,
11. गुजरात हिम्मतनगर के आसपास से एक वेगनआर कार चोरी करना,
पूछताछ पर इन्होने अपने साथियो के साथ पूर्व मे ऋषभदेव, सराडा, परसाद,सवीना,राजनगर मे भी वारदात करना स्वीकार किया है।
यह थे टीम में आसपुर व्रताधिकारी नोपाराम भाकर के पर्यवेक्षण मे थानाधिकारी सवाईसिंह सोढा के निर्देशन मे चोरी की वारदात के खुलासे हेतु थानाधिकारी सवाईसिंह सोढा, सहायक उपनिरीक्षक हरिसिंह, कांस्टेबल लोकेन्द्रसिंह,लक्ष्मीनारायण, संजय,अभिषेक साईबर सेल डूंगरपुर, पुलिस थाना पहाडा से सहायक उपनिरीक्षक शंभुसिंह, कांस्टेबल विरेन्द्र ,मोहनलाल, रोहीतांश, शिवराज सिंह का भी योगदान रहा। उक्त घटना के खुलासे मे सहायक उपनिरीक्षक हरिसिंह एवं कांस्टेबल लोकेन्द्रसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।