घटिया निर्माण की खुली पोल, निर्माणाधीन संगमेश्वर पुल के गिरे 5 ब्लोक्स, हादसे में नहीं हुई कोई जनहानि
आसपुर । डूंगरपुर जिले में देवला गाँव के पास डूंगरपुर व उदयपुर जिले की सीमा पर सोमनदी पर पीडब्ल्यूडी सलूम्बर उदयपुर की ओर से निर्माणाधीन पुल के घटिया निर्माण की आज पोल खुल गई | आज काम करते समय अचानक पुल के 5 ब्लॉक्स नीचे नदी में गिर गए | गनीमत रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है |
पुल का निर्माण कार्य बांसवाडा जिले की भारती कंस्ट्रक्शन कम्पनी की ओर से किया जा रहा था | इधर पीडब्ल्यूडी विभाग मामले की जांच में जुटा है |
मामले के अनुसार उदयपुर जिले के सलुम्बर पीडब्ल्यूडी डिविजन की ओर से पिछले साल नवम्बर में डूंगरपुर व उदयपुर जिले के सीमा पर सोमनदी पर मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत 50 करोड की लागत से पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था | बांसवाडा जिले की भारती कंस्ट्रक्शन कम्पनी इस पुल का निर्माण कर रही थी | आज ठेका कम्पनी के कार्मिक पुल के लिए बने ब्लॉक्स सेटिंग का काम कर रहे थे | इस दौरान अचानक पुल धराशाही हो गया और उसके 5 ब्लॉक्स नदी में गिर गए | गनीमत रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई |
इधर घटना की सुचना पर डूंगरपुर जिले के आसपुर उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत देवला के नायब तहसीलदार मोहनलाल उपाध्याय व दोवडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली | इस मौके पर ठेका कम्पनी के सुपरवाईजर नेपाल सिंह ने बताया की कार्मिक ब्लॉक्स सेटिंग का काम कर रहे थे और इस दौरान ये हादसा पेश आया है | उन्होंने बताया की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है |
वही हादसे की सुचना पर सलुम्बर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ठेका कम्पनी के कार्मिको से जानकारी की है वही मामले की जांच में जुटे है | लेकिन अचानक हुए इस हादसे में घटिया निर्माण की पोल खोलकर रख दी है |